China has been shocked by Prime Minister Narendra Modi's visit to Ladakh .... China has given its first reaction. China said that on this occasion, neither side should do such a thing which worsens the atmosphere or increases the tension. ... China says that the situation between the two countries is going fragile, in such a situation, both countries should avoid such steps, which worsens further. Actually, PM Modi arrived in Ladakh on Friday morning. Here he interacted with the army officials and the army. Have met the personnel of Air Force and ITBP.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे को लेकर चीन बौखला गया है....बौखलाए चीन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। चीन ने कहा कि इस मौके पर किसी भी पक्ष को ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे माहौल खराब हो या तनाव बढ़े। ...चीन का कहना है कि दोनों देशों के बीच स्थिति नाजुक चल रही है, ऐसे में दोनों देशों को ऐसे कदमों से बचना चाहिए, जिससे कि बात और बिगड़े. दरअसल, पीएम मोदी शुक्रवार की सुबह लद्दाख पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने सेना के अधिकारियों से बातचीत की और सेना. वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की है.
#IndiaChinaTension #Ladakh #PMModi